Album Title: Hindi Elocution 2024 High School Wing.
  • << Change Album
  • Event date: 01/08/2024
  • Updated on: 05/08/2024
  • Total Photos: 465
Description: गुरुवार दिनांक 01 अगस्त, 2024 को ‘संत जेवियर उच्च विद्यालय, पटना’ के प्रांगण में छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए ‘हिंदी वाक् प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया ।विद्यालय के प्राचार्य आदरणीय फादर के. पी. डोमिनिक ने प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली के सदस्यों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए प्रेरणादायी वक्तव्य भी दिया। छात्रों ने पूरे उत्साह और प्रसन्नता के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। पूरे कार्यक्रम में दिनकर, मैथिलीशरण गुप्त, टैगोर जैसे महा कवियों के शब्द गूंजते रहें। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में विद्यालय के पूर्व शिक्षक और सुप्रसिद्ध कवि श्रीमान विजय कुमार गुंजन,पूर्व शिक्षिका हेलन एम. साह तथा वर्तमान शिक्षिका रीटा डी. क्रूज़ थीं ।श्रीमान विजय गुंजन ने अपने विचारों और हिंदी की समृद्धशाली परंपरा से भी छात्रों को अवगत कराया। इसके बाद परिणाम की घोषणा कार्यक्रम की मुख्य संचालिका श्रीमती सुनीता कुमारी झा ने किया। अंकन तथा अन्य सभी कार्यों में हिंदी विभाग के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ, श्रीमती ज्योति मेहरा, डॉ० अंजना गुप्ता, श्रीमान दीपक रोड्रिक, श्रीमती वंदना सिंह के साथ गणित शिक्षक श्रीमान अनुरंजन एक्का और सामाजिक विज्ञान शिक्षिका सुश्री इशानी सेन गुप्ता सहायक रहें। अंत में उपप्रधानाचार्य फादर जुनास कुजूर ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया। प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम अधोलिखित है। कक्षा - 6 प्रथम पुरस्कार - Atullya Stuti, 6 ‘C’ द्वितीय पुरस्कार - Adwita Shreya, 6’C’ तृतीय पुरस्कार - Jigisha Jaya, 6’D’ सांत्वना पुरस्कार - Aryan Priyadarshi, 6’D’ -Shivam Lal - 6’A’ कक्षा- 7 प्रथम पुरस्कार - Ritisha Raj, 7’C’ दृवितीय पुरस्कार - Ayat, 7’A’ तृतीय पुरस्कार- Ritika Raj, 7’D’ सांत्वना पुरस्कार - Jiya kumari, 7’A’ -Bobby Anand, 7’B’ कक्षा-8 प्रथम पुरस्कार - Anubhav Jha, 8’B’ दृवितीय पुरस्कार - Nirbhay Anand, 8’B’ तृतीय पुरस्कार - Mohammad Danish Ashraf,8’C’ सांत्वना पुरस्कार - Ateeb Haider, 8’A’ -Prisha, 8’B’

© Copyright 2017 All Rights Reserved by St. Xavier’s High School, Patna
Designed & Maintained by: Franciscan Solutions Pvt. Ltd