Album Title: Hindi Debate 2024 High School Wing.
  • << Change Album
  • Event date: 02/08/2024
  • Updated on: 05/08/2024
  • Total Photos: 307
Description: प्रतियोगिता हर एक व्यक्ति के जीवन में बहुत अहम भूमिका अदा करता है। यह इंसान के भीतर उत्साह एवं उमंग को उजागर कर उसे हिस्सा लेने हेतु प्रेरित करता है। उसी प्रकार वाद - विवाद प्रतियोगिता भी विद्यार्थी के भीतर छिपी खुबियों को निखारती है और उसे तर्क - वितर्क में अधिक सक्षम बनाती है। वाद – विवाद में दो परस्पर विपरीत विचारों के समर्थक अपना – अपना तर्क रखते हैं और दूसरे के कथनों का खण्डन करने का प्रयत्न करते हैं। हमारा विद्यालय संत जेवियर्स भी इस क्रिया कलाप को प्रोत्साहित करता है। प्रत्येक वर्ष हमारे विद्यालय में कई प्रकार की प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है उनमें से एक है हिंदी वाद – विवाद प्रतियोगिता। २ अगस्त, २०२४ शुक्रवार का दिन था और हमारे सभी प्रतिभागी हिंदी वाद – विवाद प्रतियोगिता के लिए तैयार थे। हमारी निर्णायक मंडली की पहली सदस्या दयानंद गर्ल्स हाई स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. शर्मिला सिंह थीं। वहीं हमारी दूसरी सदस्या पटना विमेंस कॉलेज की सहायक प्रोफेसर डॉ. नीतू चौहान जी थी। तीसरे सदस्य हमारे विद्यालय के कॉन्सलर फादर विंसेंट फ्रांसिस थे। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधान्यापक महोदय फादर के. पी. डॉमिनिक, उप प्रधानाध्यापक महोदय फादर जुनास कुजुर, हाई स्कूल की समन्वयक कुमुद हेनरी एवं निर्णायकगण ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता का आगाज नवीं कक्षा के प्रतिभागियों के साथ हुआ जिनका विषय था “ सह – शिक्षा लाभकारी है।” हमारे सभाध्यक्ष महोदय ने सभी प्रतिभागियों से स्वपरिचय देने का अनुरोध किया और प्रतियोगिता के नियमों को विस्तारपूर्वक बताया। प्रतियोगिता का आरंभ होते ही पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपने कथन से निर्णायक मंडली एवं श्रोतागण को उनसे सहमत होने पर मजबूर कर दिया। किसी ने सह – शिक्षा को उचित बताया तो किसी ने अनुचित, किसी ने लाभदायक तो किसी ने हानिकारक। प्रत्येक प्रतिभागी पूरे जोश एवं उत्साह से अपनी बातों को सही साबित करने में लगे हुए थे। बहुत समय के सवाल – जवाब के बाद नवीं कक्षा की वाद – विवाद प्रतियोगिता का अंत हुआ। लेकिन इस अंत ने दसवीं कक्षा के वाद - विवाद प्रतियोगिता का आगाज़ किया। एक बार फिर सभाध्यक्ष महोदय ने सारे प्रतिभागियों से परिचय देने का निवेदन किया और प्रतियोगिता के नियमों को दोबारा विस्तारपूर्वक बताया। इनका विषय था “ हमारे समाज में गिरती नैतिकता और बढ़ते अपराध का कारण फिल्म उद्योग है।” पक्ष और विपक्ष दोनों के प्रतिभागियों के बीच शब्दों का भीषण टकराव हुआ। कठिन सवाल और ज्ञानपूर्ण जवाब के इस खेल ने सबका भरपूर मनोरंजन किया। सारे प्रतिभागी अपने तर्कों द्वारा सभी को प्रभावित कर रहे थे। हर कोई एक से बढ़कर एक था इसी प्रकार दसवीं कक्षा के वाद – विवाद प्रतियोगिता का अंत हुआ। कुछ समय बाद वो घड़ी आ गई जिसका सबको बेसब्री से इंतजार था। अब समय था परिणाम और पुरस्कार वितरण का। यह समय हमें सीखाता है कि हार और जीत हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है और सफ़लता की पहली सीढ़ी हार ही है। इसलिए जीतने पर ज़्यादा खुश एवं हारने पर ज़्यादा हताश होना, दोनों ही व्यर्थ है। परिणाम घोषित होने से पूर्व हमारे निर्णायक मंडली के सदस्य फादर विंसेंट फ्रांसिस, डॉ. शर्मिला सिंह एवं डॉ. नीतू सिंह ने अपने विचार सभा के मध्य रखकर प्रतिभागियों की सराहना की और आगे और बेहतर करने की कामना की। इसके तुरन्त बाद नवीं कक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें पक्ष से:- कुशल वक्ता अपेक्षा नवम् – ‘ द ’ दूसरा कुशल वक्ता शुभांकर मिश्रा नवम् – ‘ स ’ तीसरी कुशल वक्ता यशस्वी गुप्ता नवम् – ‘ ब ’ सांत्वना पुरस्कार अंतरा सिंह नवम् – ‘ अ ’ भुवन ठाकुर नवम् – ‘ द ’ विपक्ष से:– कुशल वक्ता अनमोल शंकर नवम् – ‘ अ ’ दूसरी कुशल वक्ता दानीन फातमा नवम् – ‘ अ ’ तीसरी कुशल वक्ता सिदरा रहमान नवम् – ‘ स ’ आद्या शर्मा नवम् – ‘ द ’ सांत्वना पुरस्कार आदित्य गौरव नवम् – ‘ द ’ स्वर्णिम नवम् – ‘ ब ’ सर्वोत्तम दल अपेक्षा नवम् – ‘ द ’ आद्या शर्मा नवम् – ‘ द ’ इसके बाद दसवी कक्षा के परिणाम घोषित हुए जिसमे पक्ष से:– कुशल वक्ता अनाबिया अनवर ईमाम दसम् - ‘ स’ दूसरा कुशल वक्ता अभिनव मुकुंद दसम् - ‘ स’ तीसरा कुशल वक्ता तमकीन अबुजर दसम् - ‘ ब ’ सांत्वना पुरस्कार सुप्रिया कुमारी दसम् - ‘ ब ’ सताक्षी शाह दसम् – ‘ द ’ विपक्ष से:- कुशल वक्ता लक्ष्य प्रताप दसम् –‘स’ दूसरा कुशल वक्ता पुष्कर सरकार दसम् – ‘ब’ तीसरी कुशल वक्ता अरुणिमा सिंह दसम् – ‘ब’ सांत्वना पुरस्कार पुष्कर आशीष टेक दसम् – ‘द’ ध्रुव सुमन दसम् – ‘ स’ सर्वोत्तम दल अनाबिया अनवर ईमाम दसम् – ‘ स’ ध्रुव सुमन दसम् – ‘स’

© Copyright 2017 All Rights Reserved by St. Xavier’s High School, Patna
Designed & Maintained by: Franciscan Solutions Pvt. Ltd